लखनऊ : ट्रांसपोर्टनगर स्थिति आरटीओ कार्यालय में एक बुजुर्ग को वरिष्ठ सहायक ने थप्पड़ मार दिया। आरटीओ कर्मी पवन त्रिपाठी पर बुजुर्ग से अभद्र व्यवहार करने और थप्पड़ मारने का आरोप सोशल मीडिया पर चलने लगा। इस पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए। अपर परिवहन आयुक्त नरेंद्र सिंह ने वरिष्ठ सहायक को परिवहन आयुक्त मुख्यालय से संबद्ध कर मामले की जांच एआरटीओ श्वेता वर्मा को सौंपी है। सात दिन में जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
मामला मंगलवार का है। आरटीओ कार्यालय में राज कपूर गुप्ता अपने वाहन से संबंधित काम कराने गए थे। इस दौरान काउंटर नंबर सात पर मौजूद वरिष्ठ सहायक से उनकी कहासुनी हो गई। राज कपूर का आरोप है कि पवन त्रिपाठी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और पिटाई की। वरिष्ठ सहायक कहना है कि सरकारी पद पर रहते हुए कोई किसी की पिटाई कैसे कर सकता है। यह आरोप पूरी तरह गलत और मनगढ़ंत है।