बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने थामा शिवसेना का हाथ, महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने करवाया जॉइन

राजस्थान विधानसभा में बीते दिनों लाल डायरी दिखा कर सियासी हलचल मचाने वाले बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा एक बार फिर सुर्खियों में है जहां गुढ़ा ने कांग्रेस छोड़कर शिवसेना जॉइन कर ली है. दरअसल गुढ़ा के बेटे शिवम का 18वां जन्मदिन मनाने शिवसेना ‘शिंदे’ प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार को उदयपुरवाटी के गुढ़ा गांव पहुंचे जहां उन्होंने गुढ़ा को शिवसेना ज्वॉइन करवाई. इस दौरान शिंदे ने शिव सेना का दुपट्टा पहनाकर कहा कि शिवसेना परिवार में गुढ़ा का स्वागत है.

मालूम हो कि गुढ़ा को कांग्रेस सरकार ने लाल डायरी प्रकरण होने के बाद मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था हालांकि गुढ़ा को अभी तक पार्टी से बाहर नहीं निकाला गया है. वहीं गुढ़ा ने भीलाल डायरी पर अब एक अंतहीन चुप्पी साध रखी है.

वहीं गुढ़ा का पार्टी में स्वागत करते हुए शिंदे ने इस मौके परसीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के सीएम ने एक साल पहले यहीं पर कहा था कि गुढ़ा की वजह से मैं मुख्यमंत्री हूं लेकिन फिर उन्हें ही बर्खास्त कर दिया. शिंदे ने कहा कि इसका जवाब चुनावों में जनता देगी.

shailjanews: