
सफदरगंज पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय अदद जिन्दा कारतूस बरामद–
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21 फरवरी 2025 को अभियुक्त मजमुद्दीन पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी ग्राम रामपुर कटरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सफदरगंज पर आर्म्स एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। एक अन्य अभियुक्त

को थाना सफदरगंज पुलिस ने दिनांक 22 फरवरी 2025 को मु0अ0सं0-98/2025 धारा 305/317 (2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त चन्द्रप्रकाश उर्फ शक्ति पुत्र स्व० सियाराम निवासी ग्राम लक्षबर बजहा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को चोरी के 01 अदद लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया गया।पूछताछ मे अभियुक्त ने बताया कि अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 25/26 जनवरी 2025 की रात में थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत स्थित एक दुकान से लैपटॉप व अन्य सामान चोरी किया था, जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत है।