
परिवारजनों से बिछड़े मानसिक विक्षिप्त को सफदरजंग पुलिस ने मिलाया
बारांबकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): मानसिक रूप से विक्षिप्त संतोष पुत्र बीरबल उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी रिसिया बाजार सिसई थाना रिसिया जनपद बहराइच, जो रास्ता भटक कर जनपद बाराबंकी के थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत आ गया था। थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अथक प्रयास कर उक्त मानसिक विक्षिप्त युवक के परिजनों का पता लगाया गया एवं दिनांक 17 फरवरी 2025 को उक्त गुमशुदा को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों द्वारा थाना सफदरगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।