बारांबकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): सतरिख पुलिस ने महिला की मुस्कान को वापस कराया खोए हुए मोबाइल की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए अल्प समय मे ही मोबाइल को खोज निकाला।19 फरवरी 2025 को बंदना रावत पुत्री बसंतलाल निवासिनी सोमनापुरवा थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ द्वारा अपना मोबाइल फोन थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत कही गिर जाने के सम्बन्ध में थाना सतरिख पुलिस को सूचना दिया गया। उक्त सूचना पर थाना सतरिख पर नियुक्त उ0नि0 आशीष दीक्षित, का0 पवन कुमार व सर्विलांस सेल की मदद से अल्प समयावधि में मोबाइल फोन को बरामद कर आज दिनांक 20 फरवरी 2025 सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामिनी द्वारा थाना सतरिख पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

Translate »