लखनऊः 23 अगस्त 2024 : केंद्रीय कृषि विकास संस्थान के निदेशक चंद्र भूषण पाण्डेय ने बताया कि संस्थान द्वारा सामान्य जन समुदायों एवं निवेशक जन समन्वय पर संगोष्ठी शुक्रवार को उद्यान भवन के प्रेक्षागृह में आयोजित की गयी।
चंद्र भूषण पाण्डेय ने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय कृषि विकास संस्थान द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष से आगामी छः वित्तीय वर्षों की कार्य योजना को बताया गया। उन्होंने बताया कि मा.प्रधानमन्त्री जी तथा उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में कार्यरत केंद्रीय कृषि विकास संस्थान कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में कृषि उत्पादन, दुग्ध विकास, दुग्ध उत्पादन, कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में संभावित रोजगार हेतु उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण कर रहा है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय कृषि विकास संस्थान के तकनीकी प्रभारी एवं नोडल ऑफिसर श्री ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विशेष अतिथि के रुप में श्रीमती अंजली वी. इमरती प्रतिनिधि एशिया रीजन हेतु मा. अध्यक्ष, केंद्रीय बैंक (ओ.एस.जे.) एवं अध्यक्ष, एशिया हेतु हेरिर्टेज फंड भारत और अन्य राष्ट्र, श्री अशोक कुमार पाण्डेय जी अशोकानंद महाराज विशेष अतिथि सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।

Translate »