
बाराबंकी न्यायालय द्वारा 16 दिसम्बर 2024 को विभिन्न आपराधिक मामलों में दी गयी सजा
बाराबंकी (सोमनाथ मिश्र (संवाददाता): थाना असन्द्रा में मारपीट व गाली-गलौज के सम्बन्ध में पंजीकृत एन0सी0आर0- 125/2016 धारा 323/504 भादवि के अभियुक्तगण सन्तराम वर्मा पुत्र मतावन उर्फ मंशाराम और कृष्णावती पत्नी सन्तराम निवासीगण चौहानपुरवा थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-15 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की अवधि की सजा व 800-800/- रुपये जुर्माना से दण्डित किया गया।
थाना देवा– मारपीट व गाली-गलौज करने के सम्बन्ध में पंजीकृत एन0सी0आर0- 374/2008 धारा 323/504 भादवि के अभियुक्तगण- राजू पुत्र बलवन्त और प्रताप पुत्र बलवन्त निवासीगण सालेहनगर थाना देवा जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-17 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की अवधि की सजा व 500-500/- रुपये जुर्माना से दण्डित किया गया।
थाना देवा पर सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं से अश्लील हरकत करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-1007/2023 धारा 294 भादवि के अभियुक्त बब्लू यादव उर्फ उदयभान पुत्र रामकैलास निवासी छोटीछेरिया नरायन भारी थाना देवा जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-17 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की अवधि की सजा व 500/- रुपये जुर्माना से दण्डित किया गया।
थाना देवा पर अवैध चाकू बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-34/2013 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त शंकर पुत्र तुलसीराम निवासी सरैया थाना देवा जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-17 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की अवधि की सजा व 500/- रुपये जुर्माना से दण्डित किया गया।
थाना देवा पर सार्वजनिक स्थान पर जुंआ खेलने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-285/2020 धारा 13 जुंआ अधिनियम के अभियुक्तगण- किशोरी लाल पुत्र बरसाती ,चन्द्रकेश पुत्र नत्थाराम,मनोज पुत्र मैकूलाल और राममनोहर पुत्र साधूराम निवासीगण रेन्दुआगढी थाना देवा जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-17 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की अवधि की सजा व 50-50/- रुपये जुर्माना से दण्डित किया गया।
थाना सफदरगंज पर अवैध असलहा बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-01/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त कुलदीप गौतम पुत्र रामपाल निवासी प्यारेपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-19 जनपद बाराबंकी द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि तक की सजा व 500/- रुपये जुर्माना से दण्डित किया गया।
थाना सफदरगंज में अवैध शराब बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-499/2019 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अभियुक्त राजेन्द्र प्रसाद उर्फ इन्दल पुत्र रामजियावन निवासी मुश्काबाद थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-19 जनपद बाराबंकी द्वारा *न्यायालय उठने तक की सजा व 2000/- रुपये जुर्माना से दण्डित किया गया।
थाना हैदरगढ में सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं से अश्लील हरकत करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-269/2022 धारा 294 भादवि के अभियुक्त मो0 यासर पुत्र निजामुद्दीन निवासी बहादुर नगर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-17 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 500/- रुपये जुर्माना से दण्डित किया गया।
थाना देवा पर मारपीट व गाली गलौज करने के सम्बन्ध में पंजीकृत एन0सी0आर0-73/2013 धारा 323/504 भादवि के अभियुक्त फूलचन्द्र पुत्र विशेषर,फूलमती पत्नी फूलचन्द्र, अनिल पुत्र फूलचन्द्र,सुषमा देवी पत्नी लक्ष्मण निवासीगण सकिनान बबुरीगांव थाना देवा जनपद बाराबंकी को मा न्यायालय कोर्ट सं0-15 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की अवधि की सजा व 800-800/- रुपये जुर्माना से दण्डित किया गया।
थाना सतरिख पर अवैध शराब बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-379/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र वंशीलाल निवासी छत्रपालन मजरे दुल्हीपुर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-16 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 1500/- रुपये जुर्माना से दण्डित किया गया।
थाना असन्द्रा पर चोरी करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-75/1990 धारा 379/411 भादवि के अभियुक्त मुनेश्वर पुत्र नेवाजी निवासी नरैनीपुरवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-23 जनपद बाराबंकी द्वारा 1500 रुपये जुर्माना व न्यायलय उठने तक की सजा से दण्डित किया गया।
थाना कोठी पर अवैध शस्त्र बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-227/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त चांदबाबू पुत्र मुसाहिब निवासी असौवा थाना कोठी जनपद बाराबंकी को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-17 जनपद बाराबंकी द्वारा 07 माह के कारावास तक की सजा व 500/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।
थाना कोठी पर चोरी करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-140/2024 धारा 379/411 भादवि के अभियुक्त चांदबाबू पुत्र मुसाहिब निवासी असौवा थाना कोठी जनपद बाराबंकी को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-17 जनपद बाराबंकी द्वारा 07 माह के कारावास तक की सजा व 1000/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।
थाना सुबेहा पर अवैध शस्त्र बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-319/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त नथई पुत्र रामबरन निवासी कैथी थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-17 जनपद बाराबंकी द्वारा 01 वर्ष 02 माह के कारावास तक की सजा व 500/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।
थाना जैदपुर पर अवैध शस्त्र बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-314/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त तौकीर हसन पुत्र कल्लन उर्फ मैकू निवासी काशीराम कालोनी पूरे हरिया सिद्धौर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-17 जनपद बाराबंकी द्वारा 06 माह के कारावास तक की सजा व 500/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।