सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ की लोकप्रिय एक्ट्रेस सना सैयद मां बनने वाली हैं

मशहूर सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में डॉक्टर पल्की खुराना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सना सैय्यद मां बनने वाली हैं. अपनी पहली प्रेग्नेंसी को लेकर सना बेहद एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेग्नेंसी की वजह से सना ने उनके सुपरहिट शो ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है. आपको बता दें, साल 2021 में सना ने अपने बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी से शादी कर ली थी. दोनों कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं. लंबे समय तक डेट करने के बाद सना सैय्यद और इमाद शम्सी ने शादी करने का फैसला लिया था.

आमतौर पर प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस शो से ब्रेक लेती हैं. लेकिन सना ने सीधे शो को अलविदा करना ही सही समझा है. उन्हें रिप्लेस करने वाली एक्ट्रेस का चयन भी कास्टिंग टीम की तरफ से पूरा हो चुका है. सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस अक्षया गुरव ‘कुंडली भाग्य’ में सना को रिप्लेस करने वाली हैं. उनकी पर्सनालिटी के हिसाब से पल्की खुराना के किरदार में कुछ बदलाव भी किए जाएंगे. हालांकि सना या चैनल की तरफ से इस बात को लेकर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है. जब अक्षया से इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ”मुझे इन चीजों को लेकर बात करने की अनुमति नहीं है. प्रोडक्शन हाउस की तरफ से इजाजत मिलने के बाद ही मैं इस बारे में आपसे बात कर सकती हूं.”

आपको बता दें, टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ के साथ अक्षया गुरव हिंदी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इससे पहले ये खूबसूरत एक्ट्रेस सीरियल ‘अनुपमा‘ के मराठी वर्जन ‘आई कुठे काय करते’ में काम कर रही थीं. अब कुंडली भाग्य में अक्षया, पारस कलनावत के साथ स्क्रीन शेयर करती हुईं नजर आने वाली हैं. पारस-सना की केमिस्ट्री को अब तक दर्शकों को ने खूब पसंद किया है. यही वजह है कि अक्षया के लिए सना की जगह लेना काफी चैलेंजिंग होने वाला है.

shailjanews: