लखनऊ : नगर निगम से सटे भोपाल हाउस में 11 और 13 नंबर की दुकान में अफसरों और कर्मचरियों की मिली भगत से कब्जा हो रहा है l दोनों दुकानों में धड़ल्ले से सिविल वर्क कराया जा रहा है य़ह दुकाने बाहर से बंद हैं किन्तु अंदर काम जारी है l पहली 11 नंबर की दुकान कुमार संस के नाम थी मालिक की 2015 में मृत्यु हो चुकी है लगभग नौ साल से य़ह दुकान खाली और बंद पड़ी थी जिसे अब नगर निगम के अफ़सर मोटी रकम लेकर दूसरे को कब्जा करा रहे है l इसी तरह से दुकान नंबर 13 को भी अधिकारियों और कर्मचरियों की मिली भगत से क़ब्ज़ा कराया जा रहा है य़ह दुकान कमलेश खरबंदा के नाम से है जो लगभग सात साल से बंद पड़ी थी नियमत: दोनों दुकानों को निगम द्वारा निरस्त करना चाहिए फिर आवंटित करना चाहिए या फिर लीज या किराये पर देनी चाहिए थी जिससे विभाग को लाभ होता किन्तु ऐसा न करके नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली से दोनों दुकान दूसरे लोगों को क़ब्ज़ा कराया जा रहा है l वर्षों से बंद पडी दुकानों में अंदर ही अंदर तोड़ फोड़ का कार्य जारी है य़ह जानते हुए भी कि भोपाल हाउस की बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है तोड़ फोड़ से बिल्डिंग को नुकशान पहुंच सकता है इसके बावजूद काम जारी है l अगर अफ़सर मिले हुये नहीं हैं तो य़ह कौन लोग हैं जो नगर निगम की सम्पति पर सरे आम डाका डाल रहे हैं जबकि दुकान से चंद कदम पर नगर निगम स्थित है और विभाग आंख मूँदे है l यदि मामले की जांच हुयी तो माल बटोरने वाले कई अफसरों पर कस सकता है शिकंजा l
- shailjanews in उत्तर प्रदेश
भोपाल हाऊस में हो रहा दुकानों पर कब्जा
Leave a Comment