बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): रेठ नदी के तट पर स्थित श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल मे चल रहे नेत्र मोतियाबिन्द के आपरेशन शिविर का आज समापन हो गया आज भी बड़ी संख्या मे मरीजों के आपरेशन सेवाभावी डॉ जैकब प्रभाकर की टीम ने किये। दिनांक 22 जनवरी को प्रातः नेत्र के आपरेशन कराने वाले सभी मरीजों को विदा कर दिया जायेगा। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि 1984 से लगातार उत्तर प्रदेश के सभी धर्म व जातियों के मरीजों के हार्निया, हाइड्रोशील, पाइल्स, बच्चेदानी के आपरेशन करने के लिए देश के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ जे के छापरवाल एमिरटस प्रोफेसर मेडिसिन उपकुलपति साईं तिरूपति विश्व विद्यालय उमरडा, उदयपुर, शिविर निदेशक राम वन कुटीर आश्रम, हंड़ियाकोल के नेतृत्व में जनरल सर्जरी के आपरेशन करेगी। सर्जरी शिविर में 40 चिकित्सक, 60 नर्सिंग स्टाफ,10वैद्य,पाँच टेक्नीशियन सहित वार्ड बॉय, आया व समाजसेवी तथा इनके अतिरिक्त कोलकत्ता, अहमदाबाद, भिवानी, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ व हरियाणा के चिकित्सक भाग लेंगे। टीम में सर्जन डॉ एस के सामर, डॉ एच एस राठौड़, डॉ राज बीर सिंह, डॉ एस एस भारद्वाज,पूर्व विधायक (भिवानी-हरियाणा), डॉ एल एल सेन, डॉ नीलाभ अग्रवाल, (लखनऊ) डॉ गुमान सिंह पिपाड़ा (कोलकत्ता), डॉ बी एस बाबेल( जयपुर) एनेस्थीसिया- डॉ अर्चना अग्रवाल(लखनऊ), डॉ शरद नलवाया,(राजस्थान गंगापुर) वैद्य- लक्ष्मीकान्त आचार्य, जयन्त व्यास, अरुण व्यास, नर्सिंग स्टाफ- संपत बराला, सुखलाल धाकड़, संतोषपुरी, (उदयपुर), सुरेश लॉवटी( कुरज), दीपचंद रेगर (रेलमगरा) वार्डबॉय- हीरालाल खटीक, चमन लाल, रतन देवी, शिव लाल, समाजसेवी प्रकाश देवपुरा, दीपक पोद्दार, बुद्धिप्रकाश पारीक, भगवती लाल शर्मा, विदेश जीनगर आदि अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे। आज डॉ दिलखुश सेठ की टीम के सदस्यों ने पाइल्स के आपरेशन की शुरूआत कर दी है 23 जनवरी को श्रीराम वन कुटीर ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवानदास जी सर्जरी शिविर के आपरेशन की शुरूआत रोगहारण श्रीहनुमान जी की प्रार्थना कर करेंगे

Translate »