राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

श्रीमद भागवत कथा महोत्सव में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

सीतापुर:- नैमिषारण्य के कालीपीठ मंदिर में 01 अक्टूबर 2023 से 08 अक्टूबर 2023 तक आयोजित पितृ मोक्ष श्रीमद भागवत कथा महोत्सव में मुख्य अतिथि राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने पहुंचकर रमेश भाई ओझा की भागवत कथा को पूरी आस्था के साथ विधिवत तरीके से सुनते हुये, उसमें पूरी तरीके से लीन हो, वहां पर उपस्थित जनमानस को पूरी तन्मयता के साथ इसको सुन उससे प्रेरित होने की अपेक्षा की।

उन्होंने कहा कि आज ऐसे मौके के उपलक्ष्य में उपस्थित हो काफी खुशी का अनुभव हो रहा है। इनके माध्यम से जो आज सुना है इसको सुनकर एक सुखद अनुभूति की प्राप्ति हो रही है, ऐसे मौके बहुत ही सौभाग्य से प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि इसको सुनके जीवन के सारे आनन्द की प्राप्ति होती है व इसको सुनने बाद हम सबको सब कुछ छोड़कर ईश्वर का सदैव ध्यान करना चाहिये। इस मौके पर राज्यपाल ने विशेष तौर पर शिक्षा व स्वास्थ्य पर बल देते हुये कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम करने वाली संस्था भाई जी की है।

उन्होंने गुजरात राज्य में शिक्षा के क्षेत्र किये गये प्रयासों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये बताया कि कम परीक्षाफल एवं शिक्षण स्तर में पिछड़े क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था में सुधार के लिये उन्हें निजी संस्थाओं के माध्यम से आगे बढ़ाने के प्रयास किये गये।
राज्यपाल ने कहा कि उ0प्र0 में शिक्षण व्यवस्था में सुधार के लिये विश्वविद्यालयों के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों के विकास का कार्य कराने की महत्वाकांक्षी योजना गतिमान है।

आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवस्थापना सुविधाओं में सुधार एवं शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर बच्चों को नियमित रूप से केन्द्रों पर उपस्थित होने हेतु बढ़ावा दिया जा रहा है। स्वास्थ्य में सुधार के लिये व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विश्वविद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को जागरूक करने के साथ-साथ गर्भावस्था के दौरान रखी जाने वाली महत्वपूर्ण सावधानियों, स्वास्थ्य को बेहतर रखने वाली गतिविधियों के विषय में जागरूक किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था में सुधार, भ्रष्टाचार में सुधार और बेहतर एन0ए0ए0सी0 रैकिंग हेतु उन्हें तैयार किया गया है, जिससे प्रदेश के 04 विश्वविद्यालयों को एवं 02 विश्वविद्यालय को ए$ की श्रेणी में रखा गया है एवं अध्यापकों को प्रेरित कर गुणवत्ता में सुधार हेतु लगातार कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों एवं जनता के सहयोग से प्रदेश के 7500 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 40-40 हजार रूपये की शैक्षणिक किट उपलब्ध करायी गयी हैं। उन्होंने भाई जी द्वारा सभी के कल्याण के लिये किये जा रहे कार्यों की सराहना भी की। कार्यक्रम के अन्त में महामहिम राज्पाल ने पूजा अर्चना करते हुये सभी के कल्याण की कामना भी की।

Translate »