सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बीती रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला।
सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बीती रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिसमें में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पडने वाले सीतापुर-शाहजहांपुर नेशनल हाईवे पर कटीली चौकी क्षेत्र के अंतर्गत नेरी कला चौराहे पर बीती रात 1:00 बजे के करीब शाहजहांपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक, टैंकर व डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर गन्ना लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मथना गांव निवासी 36 वर्षीय सुनील कुमार मौर्य पुत्र जगमोहन मौर्य ट्रैक्टर चालक/मलिक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं ट्रैक्टर पर सवार मृतक का बहनोई रामनरेश पुत्र पूरन 55 वर्ष निवासी गद्दीपुर थाना कोतवाली देहात व टैंकर चालक दिनेश कुमार 30 पुत्र कन्हैयालाल निवासी जोंगीपुर बांगरमऊ उन्नाव भी गंभीर रूप से घायल हो गये।
रात में जानकारी पाकर मौके पर पहुंची रामकोट पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा। जहां एक युवक की हालत नाजुक बनी रहने के चलते ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं रामकोट पुलिस ने मृतक ट्रैक्टर चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।