लखनऊ। एसएससी मध्य क्षेत्र की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा 2023 एक सितंबर से 14 सितंबर 2023 तक उत्तर प्रदेश और बिहार के 20 शहरों में 96 केंद्रों पर कराई जएगी। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि देशभर से 2547333 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इनमें से तकरीबन एक तिहाई 799504 उत्तर प्रदेश और बिहार में पंजीकृत हैं। अभ्यर्थियों का स्टेटस और प्रवेश पत्र वेबसाइट ssc-cr.org पर परीक्षा से चार दिन पहले अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षा नौ कार्यदिवसों एक, चार, पांच, छह, आठ, 11, 12, 13 व 14 सितंबर को तीन पालियों में कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश में पंजीकृत 518807 अभ्यर्थियों के लिए 63 जबकि बिहार में 280697 अभ्यर्थियों के लिए 33 केंद्र बनाए गए हैं।
आगरा के सात केंद्रों पर 57331 अभ्यर्थी, अलीगढ़ एक केंद्र 11283, प्रयागराज नौ केंद्र 60455, बरेली दो केंद्र 24684, गोरखपुर चार केंद्र 24360, झांसी दो केंद्र 14188, कानपुर नौ केंद्र 86073, लखनऊ नौ केंद्र 77611, मेरठ दो केंद्र 27374, मुरादाबाद एक केंद्र 11723, मुजफ्फरनगर दो केंद्र 12150, वाराणसी 12 केंद्र 99177, सीतापुर तीन केंद्र 12398, भागलपुर दो केंद्र 16714, दरभंगा एक केंद्र 5805, गया तीन केंद्र 22842, मुजफ्फरपुर पांच केंद्र 42735, पटना 18 केंद्र 165660, आरा एक केंद्र 5805 और पूर्णिया के तीन केंद्रों पर 21136 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।