ग्रीन पार्क में होने वाले #INDvsBAN मैच को लेकर किए गए सुरक्षा के कड़े इन्तजाम, पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण

आज 25 सितंबर 2024 को ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार, वेन्यू डाइरेक्टर-श्री संजय कपूर, UPCA के अन्य पदाधिकारियों तथा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, अपर पुलिस उपायुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी/एलआईयू व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रैक्टिस के दौरान क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया गया एवं तैयारियों की समीक्षा की गई। मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक खेला जाएगा, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन पर खास ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही, स्टेडियम में प्रवेश और निकासी को सुव्यवस्थित बनाने के लिए कई व्यवस्थाएँ की जा रही हैं​।

Translate »