
बिजली संविदाकर्मियों का धरना चौथे दिन भी रहा जारी
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): बिजली कर्मचारी संघ के तत्वाधान में जिले में गन्ना सस्थान मे चौथे दिन भी धरना जारी रहा बिजली कर्मचारी संघ बाराबंकी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि कोई भी विभागीय व प्रशासन की तरफ से संज्ञान नहीं लिया गया है। जिससे सविदाकर्मियों में भारी रोष व्याप्त है। जिले में सप्लाई आपूर्ति की समस्या हो रही है। सविंदां कर्मीयों के समर्थन में भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी जिला कोसिल बाराबंकी की तरफ से जिला आधिकारी महोदय के द्वारा महामहिम राज्यपाल जी को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें संविदाकर्मियों की छटनी एवं समस्त समस्याओं को अवगत कराया गया है। धरना स्थल पर संविदा कर्मी – उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ जिलाअध्यक्ष निशान्त मिश्रा, खंडिय अध्यक्ष – विशाल वर्मा धीरेन्द्र प्रताप सिंह,कमलेश,अनिकेत वर्मा आशीष यादव, सर्वजीत, विष्णु लाल जी वर्मा, शैलेन्द्र कुमार, मुकेश कामाविाहक अध्यक्ष शिव कुमार, अमरेश शर्मा, कुलदीप, सर्वजीत, पन्न भादव, राज कुमार चौधरी, शिवेन्द्र कुमार और सोको यादव, सैकड़ों साथीगण मौजूद रहे।