
टैबलेट पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): नंदलाल प्रभुदेवी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट आलापुर में 51 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट मिलते ही छात्र छात्राओं का ख़ुशी से चेहरा खिल उठा। सभी ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को सराहा और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।शनिवार 29 मार्च को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले मे स्थित नंदलाल प्रभुदेवी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट आलापुर में 51 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया।जिसमें सचिन साहनी, रुश्दा इजहार, असराना,शिवा, निखिल, पवन यादव, तंजिमा बानो, अंशिका बैसवार आदि छात्र छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया गया।कॉलेज के प्रबन्धक सुशील कुमार ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। अध्यापिका वनिता यादव ने सभी का स्वागत एवम अभिनंदन किया।इस दौरान मुख्य रूप से संस्था के निदेशक सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, योगेश कुमार, प्रमोद कुमार, रंजू सिंह ओम प्रकाश, मोहित सिंह, अजीत कुमार, सुधीर कुमार, शमशाद अली, वनिता यादव आदि उपस्थित रहे।