बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र) : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जिले मे विभिन्न कार्यक्रम हुए। इसी क्रम मे सुभाष आदर्श इंटर कॉलेज आलापुर बाराबंकी मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेताजी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबन्धक जगदीश प्रसाद वर्मा ने मां शारदे को फूल समर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित करके की। तत्पश्चात नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके त्याग और बलिदान को याद कर बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। अपने सम्बोधन मे प्रबन्धक ने कहा स्वतन्त्रता सेनानियों का बलिदान हमें नही भूलना है। प्रधानाचार्य मोहम्मद इस्लाम ने कहा हमे नेताजी का बलिदान याद रखना है उनके बताए रास्ते पे चलकर हम समाज के लिए एक नया आदर्श प्रस्तुत कर सकते है हमारा विद्यालय परिवार प्रतिवर्ष इसी परम्परा को निभाते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को वार्षिकोत्सव के रूप मे मनाता है।

सुभाष जयंती पर बच्चों नें विभिन्न नाटक व नृत्य से आए हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों द्वारा इन्टरनेट पर दी गई प्रस्तुति प्रेरणादायी रही। छोटे छोटे बच्चों ने शिक्षा क्यों जरूरी है नाटक की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों के द्वारा दिए गए भाषण ने आए हुए लोगों द्वारा खूब सराहे गए। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के साथ साथ सैकड़ों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।

Translate »