
पुलिस अधीक्षक ने लौटाई खुशियां
(मोबाइल स्वामियों को मोबाईल किए सुपुर्द,2024 से अब तक कुल 365 अदद खोए मोबाइल फोन किए बरामद)
सोमनाथ मिश्र(संवाददाता)
बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने खोए हुए मोबाईल उनके स्वामियों को सुपुर्द कर लोगों की खुशियां वापस की। बताते चले कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी करने हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देशानुसार प्रभारी सर्विलांस सेल निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक मोबाइल रिकवरी टीम का गठन कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया था। इसी क्रम में दिनांक 10 जनवरी 2025 को मोबाइल रिकवरी टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए 110 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। बरामद किए गए मोबाइल फोन की अनुमानित कुल कीमत लगभग 15,50,000/- रुपये (पन्द्रह लाख पचास हजार रूपए) है। ज्ञात हो कि मोबाइल रिकवरी टीम द्वारा वर्ष-2024 से अब तक कुल 365 अदद खोए हुए मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख 50 हजार रुपये) को बरामद किया जा चुका है। बरामद मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा आज पुलिस लाइन सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द कर लौटाई खुशियां। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।