सुपरटेक के मालिक आरके अरोड़ा गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का ऐक्शन

नई दिल्ली: सुपरटेक लिमिटेड के मालिक आरके अरोड़ा को ईडी ने गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। बता दे करीब एक महीने पहले उन्हें घर खरीदारों का पैसा नहीं लौटाने को लेकर हिरासत में लिया गया था। हालांकि, तब कुछ ही देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। 

कौन हैं RK अरोड़ा?

आरके अरोड़ा हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में मौजूदगी वाले एक रियल एस्टेट टाइकून हैं। वह कंस्ट्रक्शन कंपनी सुपरटेक के मालिक और प्रबंध निदेशक हैं। नोएडा के सेक्टर 93ए में उन्होंने ट्विन टावर बनाए थे जो दो आवासीय परिसर थे। इन टावरों को पिछले साल 28 अगस्त को ध्वस्त कर दिया गया था।

shailjanews: