लखनऊ(संवाददाता निशान्त सिंह): लखनऊ दिनांक 09.11.2024 को थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पर वादी शिवम वर्मा पुत्र विरेन्द्र निवासी पीरपुर कोठी जनपद बाराबंकी द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 04.11.2024 को दोपहर 3:15 बजे 3.30 बजे कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के परिसर से वादी की मोटर साइकिल संख्या UP32 ML 4602 चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे ई-एफ0आई0आर0 मु0अ0सं0 मु0अ0स0-597/24 अन्तर्गत धारा- 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा वादी अभिषेक सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी 14/60 विकास नगर लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 26.10.2024 को शाम करीब 05 से 06 बजे के मध्य कैंसर इंसटिट्यूट की पार्किंग से मोटरसाईकिल नं. UP77F0453 चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0स0-618/24 अन्तर्गत धारा- 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा वादी उ0नि0 श्री शिवाकांत तिवारी द्वारा मु0अ0सं0 619/2024 धारा 317(2)/317(4)/317(5)/318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया उपरोक्त तीनो मुकदमो की विवेचना के क्रम मे किरन यादव सहायक पुलिस आयुक्त गोसांईगंज लखनऊ व निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ द्वारा घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर लगाया गया ।
पुलिस टीम द्वारा इस्कान मंदिर के पहले एक खाली प्लाट की तरफ दबिश देकर पुलिस टीम द्वारा उन व्यक्तियों को घेर घार कर पकड़ लिया गया। पांचो व्यक्तियो से पूछतांछ करने पर उसने अपना नाम क्रमशः 1. सत्यम रावत उर्फ लाली पुत्र मतई रावत 2. सनी गौतम पुत्र अयोध्या प्रसाद 3. अभिषेक रावत पुत्र शिवकुमार 4. राज रावत पुत्र ओमप्रकाश रावत 5. अमित कुमार रावत पुत्र अंगनू रावत बताया । अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

Translate »