टैंक और सैनिक अपने पोजिशन से एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे : इजराइली रक्षा मंत्री

इजराइल और हमास के बीच पिछले 50 दिनों से जंग जारी है. शुक्रवार से चार दिन के लिए जंग रोकी गई है. इस बीच इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीजफायर एक छोटी सी राहत है. गाजा की जंग अभी रुकी नहीं है. यह युद्ध कम से कम 2 महीने और चलेगा. इजराइली रक्षा मंत्री के बयान से यह साफ हो गया है कि नेतन्याहू की सेना लंबे युद्ध के लिए तैयार है इसलिए उसने साफ कह दिया है उसके टैंक और सैनिक अपने पोजिशन से एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे.

बता दें कि सीजफायर के बीच शुक्रवार से बंधकों की रिहाई का पहला स्टेज शुरु हो गया है. जंग के इतने दिनों बाद हमास ने 13 इजराइली समेत 25 बंधकों को रिहा कर दिया. इसके बदले इजराइल ने भी 39 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ दिया. इजराइल और हमास के बीच एक डील हुई थी, जिसके तहत ये किया गया. हमास की कैद से रिहा होकर इजराइली नागरिक मिस्र के रास्ते अपने मुल्क पहुंचे.

दोनों पक्षों की तरफ से कैदियों और बंधकों की रिहाई शुक्रवार से शुरू हुए इजराइल-हमास युद्ध में चार दिवसीय युद्ध विराम के समझौते का हिस्सा थी. कतर, अमेरिका और मिस्र की मध्यस्थता के बाद यह समझौता हुआ. बता दें कि शुक्रवार को हमास ने इजराइल के 13 बंधक छोड़े. इसके बदले इजराइल ने फिलिस्तीन के 39 बंधकों को रिहा किया. ये सिलसिला अभी तीन दिन और चलेगा क्योंकि इजराइल और हमास के बीच चार दिन के लिए युद्धविराम हुआ था.

इस दौरान 150 फिलिस्तीनी कैदियों और 50 इजराइली बंधकों को रिहा किया जाना है. इजराइल की कैद से छूटे 39 कैदियों में ज्यादातर महिलाएं हैं और बाकी नाबालिक बच्चे हैं. उन्हें दो अलग-अलग जेलों से छोड़ा गया है. बता दें कि सात अक्टूबर के जंग के बाद हमास करीब 240 इजराइली नागरिकों को बंधक बनाकर रखा था.

shailjanews: