बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने विकास भवन स्थित स्वर्णजयंती सभागार में 26 मार्च 2025 को जनपद में पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का क्षमता संवर्द्धन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया प्रथम दिवस के सत्र में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने कहा कि यदि शतप्रतिशत छात्रों की उपस्थिति होगी तभी निपुण लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा, इसके साथ ही विद्यालय की पहचान भी सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में होगी। समस्त पीएमश्री विद्यालय आगामी सत्र में अन्य विद्यालयों के सापेक्ष सर्वाधिक नवीन नामांकन अपने विद्यालयों में करायें। जनपद के पीएमश्री योजनान्तर्गत चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों हेतु क्षमता संवर्द्धन एवं प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 26 व 27 मार्च को किया जा रहा है। जिसके प्रथम दिवस बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित 18 परिषदीय पीएमश्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों के लिए कार्यशाला आयोजित हुई, माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत चयनित 06 पीएमश्री विद्यालयों का प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न होगा। संदर्भदाता व प्रधानाचार्य जीआईसी सूरतगंज अरविन्द सिंह ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएमश्री के रूप में चयनित समस्त विद्यालय अपने आप में विशिष्ट हैं, इसलिए उन्हें चुना गया है। अब हमारा दायित्व है कि हम अपने विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ साबित करें। संदर्भदाता व खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र जैनेन्द्र कुमार ने प्रतिभागियों को निपुण भारत मिशन, एनईपी 2020 की जानकारी सहित विभिन्न घटकों की जानकारी साझा करते हुए बेहतर विद्यालय संचालन की रणनीति व योजना साझा की। संदर्भदाता व खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरतगंज संजय कुमार ने विद्यालय में विभिन्न आधारभूत सुविधाओं के लिए किये जाने वाले प्रयास टीम भावना से मानव संसाधन का प्रभावशाली उपयोग करने की रणनीतियों को साझा किया। जिला समन्वयक निर्माण विश्वजीत राय, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल, जिला समन्वयक बालिक शिक्षा पुनीत मणि त्रिपाठी, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता नन्दन पाण्डेय, जिला समन्वयक एमआईएस पुनीत कुमार श्रीवास्तव ने विभिन्न सत्रों का संचालन कर विभागीय जानकारियां प्रतिभागियों को प्रदान कीं। कार्यशाला का संचालन ईएमआईएस इंचार्ज पंकज कुमार वर्मा ने किया। कार्यशाला में समस्त पीएमश्री परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय से एक एक अतिरिक्त सहायक अध्यापक तथा कम्पोजिट विद्यालय से तीन तीन विषय के सहायक अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर ब्लॉक एमआईएस सूर्यप्रकाश वर्मा, कुलदीप वर्मा, अनुदेशक विशाल कुमार वर्मा, अजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

Translate »