टीम इंडिया फाइनल मैच जीतकर वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी अपने नाम करे:-कनकेश्‍वरी नंद गिरि

गोरखपुर:- गोरखपुर के पीपीगंज में रहने वाली किन्‍नर अखाड़ा की महामंडलेश्‍वर और उत्‍तर प्रदेश किन्‍नर बोर्ड की सदस्‍य कनकेश्‍वरी नंद गिरि ने अपने चेलों के साथ इंडियन टीम की जीत के लिए कामना की है। उनका कहना है कि ये सुखद संयोग है कि भारत इस साल क्रिकेट वर्ल्‍ड कप की मेजबानी कर रहा है। वहीं छठ महापर्व के पहले अर्घ्‍य के दिन फाइनल मैच होना भी एक संयोग की तरह है। वे बरसों से छठ मइया का कठिन व्रत करती आ रही हैं।

उन्होंने कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करती हैं कि लगातार जीत दर्ज कर रही टीम इंडिया फाइनल मैच जीतकर वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी अपने नाम करे। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि टीम इंडिया फाइनल मैच ज़रूर जीतेगी। उन्‍होंने कहा कि टीम इंडिया लगातार शानदार प्रदर्शन करती चली आ रही है।

ऐसे में उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि भारत इस बार वर्ल्‍ड कप क्रिकेट की ट्रॉफी लाकर इतिहास रचेगा। शिल्‍पा किन्‍नर का कहना है कि 14 साल से उनकी गुरु छठ पूजा रखती हैं। उन्‍होंने कहा कि ये पहली बार ऐसा संजोग बना है जब छठ महापर्व के दिन क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का फाइनल मैच पड़ा हो। ऐसे में उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि छठ मइया टीम इंडिया को जिताकर वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी लेकर आएगी।

Translate »