
मिट्टी का टीला धसकने से किशोरी की मौत कन्नौज। कोतवाली
गुरसहायगंज के ग्राम भैसियापुर में दीपावली पर्व पर घर की लिपाई पुताई के लिए पुष्पेन्द्र सिंह की 15 वर्षीय पुत्री गरिमा गांव के बाहर टीले से मिट्टी लेने गई थी। मिट्टी खुदाई करते वक्त टीले के एक तरफ मिट्टी भरभरा कर ढह गई जिसके मलबे में गरिमा दब गई। आसपास के लोगों ने टीला धसकते देख शोर मचाया। पड़ोस के ग्रामीणों ने तुरंत घटना स्थल पहुंच कर किशोरी को मलबे से निकाला। उस समय किशोरी की हालत काफी खराब हो चुकी थी। परिजन किशोरी को डाक्टर के पास ले गये। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।