तेज प्रताप से माफी मांगते होटल मैनेजर का VIDEO वायरल

बिहार के मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का वाराणसी के होटल के कमरे से जबरिया सामान निकालने के मामले में नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में होटल अर्केडिया के मैनेजर उनके सामने बैठे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो में मैनेजर तेज प्रताप से घुटने पर झुककर माफी मांग रहे हैं। जबकि होटल मैनेजर ने इससे इनकार किया है। इसके अलावा कमरे से सामान निकालते हुए भी एक वीडियो सामने आया है।

बताते हैं कि तेज प्रताप यादव 6 अप्रैल की रात वाराणसी के उक्त होटल में रुके थे। 7 अप्रैल की दोपहर 12 बजे तक कमरा खाली करने की शर्त पर उन्हें और उनके सहयोगियों के लिए दो कमरे दिये गये थे। आरोप है कि कमरे बुक नहीं कराये गये, आईडी भी नहीं दी गई थी। तेज प्रताप और उनके लोगों ने तय समय पर कमरा खाली नहीं किया। 

इस पर रात करीब एक बजे सभी पहुंचे तो उनके निजी सहायक और सुरक्षाकर्मियों का सामान रिशेप्सन पर रखा था। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी। होटल मैनेजर ने तर्क दिया था कि मंत्री के लोगों के सामने वीडियो रिकॉर्डिंग कराकर निजी सहायक व सुरक्षाकर्मियों के सामान निकलवाये गये थे। 

हालांकि तेज प्रताप के निजी सहायक मिसाल सिन्हा ने मंत्री का सामान भी बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए सिगरा थाने में तहरीर भी दी थी। उक्त घटना की रात का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। इसमें दो सेकेंड के वीडियो में मैनेजर तेज प्रताप के सामने बैठा दिख रहा है। जबकि एक अन्य वीडियो में होटल मैनेजर कमरे से सामान निकलवा रहा है।

shailjanews: