संवाददाता निशान्त सिंह

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना चिनहट पुलिस ने बैंक लाकर तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के वांछित 25 हजार रुपये के इनामी शातिर अभियुक्त मिथुन कुमार बिंद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 126.14 ग्राम पीली घातु के आभूषण, 893 ग्राम सफेद घातु के आभूषण, 1,00,000/- रुपये नकद, बैंक लाकर के 13 कटे हुए टुकड़े, 01 अदद हथौड़ा, लोहे की छीनी, ग्लैन्डर मशीन और 02 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए।
अभियुक्त को 27 दिसंबर 2024 के प्रातः समय करीब 03:16 बजे चिनहट के नेड़ा मोड़, देवा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर मटियारी स्थित इंडियन ओवर्सीज बैंक की दीवार तोड़कर अंदर घुसा था और बैंक लाकर तोड़कर कीमती जेवरात और नकदी चोरी की थी। इस घटना में शामिल उसके अन्य साथियों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01-मिथुन कुमार बिन्द पुत्र रामानंद बिन्द उर्फ लुसरू निवासी पुरुषोत्तमपुर चोरगांव थाना असरगंज जनपद मुंगेर बिहार उम्र 28 वर्ष
अनावरित अभियोग-
1-मु0अ0सं0-593/24 धारा-331(4)/305ई/317(2) बीएनएस थाना चिनहट लखनऊ
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण-
थाना अध्यक्ष भरत कुमार पाठक, उ0नि0 अभय नरायण पाण्डेय, हे0का0 अभय कुमार वर्मा, का0 अभिषेक यादव, का० अमित कुमार, का0 राजेन्द्र पाल शामिल रहे।

Translate »