नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।
संवाददाता निशान्त सिंह
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अब्दुल कादिर (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 18.12.2024 को किशोरी की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि स्कूल का रास्ता रोककर एक युवक उनकी 15 वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ करता है और विरोध करने पर जान से मारने व अन्य गंभीर धमकियां देता है। इस पर थाना इन्दिरानगर में मु0अ0सं0-0332/2024 धारा 70/351(2) बीएनएस और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अब्दुल कादिर, निवासी ग्राम चांदन, पोस्ट सीमैप, थाना इन्दिरा नगर, लखनऊ को मायावती कॉलोनी पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है
अभियुक्त का नाम, पता, व्यवसाय अब्दुल कादीर पुत्र मो० मुस्तफा 639/179 गाँव चान्दन, पोस्ट सीमैप थाना इंदिरा नगर लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष (व्यवसाय पढ़ाई करता है)
इन्दिरानगर जनपद लखनऊ
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, उ०नि० ऋषभ शुक्ला, हे0का0 अखिलेश कुमार शर्मा शामिल रहे।