शिकायतकर्ता के खाते से धोखाधड़ी करके ठगे गये धनराशि 52,499 रूपये वापस कराये गये
संवाददाता निशांत सिंह
शिकायतकर्ता विरेन्द्र प्रसाद चोबे के द्वारा साइबर क्राइम सेल आकर दिनाँक 21/09/2024 अवगत कराया कि दिनाँक 21/09/2024 को टेलीग्राम के माध्यम से फर्जी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड कराकर दुगना लाभ देने के नाम पर फ्राडस्टर ने शिकायतकर्ता के खाते से कुल 1,40,000/- रुपये धोखाधड़ीपूर्वक निकाल लिये।
साइबर सेल द्वारा की गयी कार्यवाही
शिकायतकर्ता द्वारा अपने साथ हुये साईबर फ्रॉड के सम्बन्ध में साईबर क्राइम सेल में दिनाँक 21/09/2024 शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जिसकी संख्या 1605/2024 है। जिस पर प्रभारी श्री शिशिर यादव के आदेश के क्रम में का शमशाद अली के द्वारा प्रार्थनापत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक / कम्पनियो से इलैक्ट्रानिक पत्राचार कर प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करते हुये धनराशि 52,499/- हजार रूपये पीडित के खाते में वापस कराये गये। साइबर क्राइम सेल के द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के कारण शिकायतकर्ता अपने रुपये वापस पाकर अत्यन्त प्रसन्न है, तथा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रकट किया गया। बकाया धनराशि के लिए बैंको से पत्राचार किया गया है।
(अपील)
किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा कस्टमर सपोर्ट अधिकारीबताकर ओटीपी / यूपीआई पिन /
सीवीवीआदि पूछे जाने पर कदापि ना बताये
धन वापस कराने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 श्री शिशिर यादव, प्रभारी साइबर क्राइम सेल पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ।
उ0नि0 सैय्यद आदिल हसन, साइबर क्राइम सेल पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ।
उ0नि0 अनुज तोमर, साइबर क्राइम सेल पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ।
उ0नि0 राकेश मिश्रा, साइबर क्राइम सेल पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ।
हे0 का0 शमशाद अली, साइबर क्राइम सेल पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ।