बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): सिद्धौर ब्लॉक थाना कोठी अंतर्गत डफरापुर चौराहे पर विश्व मानव संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन कुमार वर्मा एडवोकेट प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य द्वितीय(सिद्धौर) ने अपने कार्यालय पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह मनाया। इस अवसर पर हरीप्रसाद ” हनक” अध्यक्ष – रविदास समाज सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश ने सन्त शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रज्वलित कर नमन करते हुए कहा ऐसा चाहूं राज में ,सबको मिलै अन्न ! छोट- बड़ा सम बसै ,रहै रविदास प्रसन्न!! संत शिरोमणि ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का काम किया समता मूलक समाज बनने से विकास होगा नशीली वस्तुओ को त्याग कर सन्त रविदास महाराज के बताये मार्ग पर चलने की अपील जनता से की!संत रविदास जयंती जयंती समारोह में चंदन कुमार वर्मा एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व मानव संघ प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य द्वितीय(सिद्धौर)जिला पंचायत सदस्य जंग बहादुर पटेल संजय वर्मा प्रधान दयालपुर कुलदीप पटेल न्याय पंचायत प्रभारी ताराचंद रावत मनोज कुमार रामसागर वर्मा सत्येंद्र वर्मा एस०डी०वर्मा समाजसेवी और राम सागर वर्मा आदित्य वर्मा बृजेश कुमार वर्मा मोहम्मद अरमान बलदेव रावत राजेंद्र प्रसाद गौतम आदि सैकड़ो लोगों ने संत शिरोमणि गुरु के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके नमन किया।

Translate »