कानपुर(अमर यादव संवाददाता)- क्षेत्र में चोरों के हौसले हुए बुलंद,पुलिस प्रशासन को दे रहे हैं खुलेआम चुनौतियां बीते दिन चोरों ने घर के बाहर खड़े ई रिक्शा से खोल ले गए चारों बैटरियां पीड़ित सोनू गुप्ता ने दिया पुलिस प्रशासन को सूचना तो पुलिस फिर दर्ज करने से कर रही है इनकार बैटरीया चोरी हुए 3 दिन हो गए पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने में दिखाना नमस्तक पीड़ित तीन दिन से लग रहा है थाने व चौकी के चक्कर पूरा मामला थाना गोविंद नगर के अंतर्गत मिल्क बोर्ड के क्षेत्र संजय नगर का