
थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया समस्याओं का समाधान
बाराबंकी( हैदरगढ़)(सोमनाथ मिश्र संवाददाता): जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह की उपस्थिति में थाना दिवस का आयोजन किया गया। लोगो को समय पर न्याय मिल सके तथा कोई लाचार व गरीब न्याय के लिए न भटके इसलिए उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ शम्स तबरेज एवं राजस्व टीम की उपस्थिति में थाना हैदरगढ़ में आयोजित थाना समाधान दिवस में जन सामान्य से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराते हुए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।