100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

सोमनाथ मिश्र(संवाददाता)
बाराबंकी, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बाराबंकी में दिनांक 07 दिसम्बर, 2024 से चलाये जा रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की प्रगति के सम्बंध में आज जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से जनपद के समस्त विभागों के अधिकारियों व औद्योगिक इकाइयों को निर्देशित किया गया कि क्षय रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु अधिक से अधिक निःक्षय मित्र बनाये जाये। इसके साथ ही 100 दिवसीय अभियान में वलनरेबल पापुलेशन की शत-प्रतिशत स्क्रीनिग कराते हुए सभी की आवश्यक जाँचें कराने के लिये कहा गया।जिला क्षय रोग अधिकारी, डा० राजीव टंडन ने बताया कि क्षय रोगियों की पहचान के लिये आशा एवं एएनएम घर-घर जाकर लोगो को चिन्हित करे। 15 दिन से अधिक बुखार के साथ खाँसी आ रही हो तो ऐसे व्यक्ति की जाँच बेहद जरूरी है। अस्पताल आने वाले रोगियों में लक्षण युक्त व्यक्तियों की बलगम की जॉच अवश्य करायी जाय।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अवधेश कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि जनपद में वर्तमान समय में 16 स्वास्थ्य इकाइयों पर आधुनिक नॉट मशीन स्थापित एवं संचालित है। जहाँ पर क्षय रोगियों के बलगम की जाँच निःशुल्क करायी जाती है।

shailjanews: