बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): दिनांक 11 फरवरी 2025 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से लोक सभागार, कलेक्ट्रेट, बाराबंकी में सब मिशन आन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन एवं प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजिड्यू योजनान्तर्गत कम्बाइन हार्वेस्टर, कस्टम हायरिंग सेन्टर, रीपर कम बाइन्डर, बेलर, सुपर सीडर, रोटावेटर, ड्रोन, स्ट्रा रीपर इत्यादि के अन्तर्गत जनपद बाराबंकी में कृषकों द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर की गई बुकिंग के सापेक्ष जनपद स्तर पर गठित समिति के समक्ष आनलाइन ई-लाटरी सम्पन्न कराई गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी, बाराबंकी शशांक त्रिपाठी द्वारा की गई। इस अवसर पर समिति के सदस्य सचिव उप कृषि निदेशक, बाराबंकी श्रवण कुमार, जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी राजित राम, जिला गन्ना अधिकारी, बाराबंकी डा0 दुष्यन्त कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र, हैदरगढ़, बाराबंकी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 समीर कुमार पाण्डेय, एन0आई0सी0, बाराबंकी के जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपांकर श्रीवास्तव, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि श गुरू शरण सिंह लोधी, प्रगतिशील कृषक विनोद कुमार श्रीवास्तव, आरिफ हसन, आनन्द मौर्य, मोइनुद्दीन, पद्मश्री राम सरन वर्मा आदि के साथ ही जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के लगभग 100 से अधिक कृषक उपस्थित रहे।
जनपद में विभिन्न योजनाओं में रू0 10000/- से अधिक अनुदान वाले 149 कृषि यंत्रों के सापेक्ष 264 कृशकों द्वारा बुकिंग की गई थी जिनमें से 65 कृषकों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया गया जबकि शेष कृषकों का चयन प्रतीक्षा सूची में किया गया है। जिन यंत्रों में लक्ष्य से कम या लक्ष्य के बराबर ही किसानों द्वारा बुकिंग की गई थी उनमें सीधे चयन हो गया जबकि शेष में ई-लाटरी सम्पादित की गई। मौके पर उपस्थित कई कृषकों का चयन भी ई-लाटरी के माध्यम से हुआ एवं तत्काल उनके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से चयन की सूचना भी प्राप्त हुई। ई-लाटरी के अन्तर्गत चयन हेतु राउण्ड का निर्धारण उपस्थित कृषकों एवं समिति के सदस्यों की सहमति से किया गया जिसमें विकास खण्डवार यंत्रवार माकड्रिल के उपरान्त अन्तिम राउण्ड में कृषक अन्तिम रूप से चयनित हुये।अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों एवं कृशकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये ई-लाटरी एवं बैठक का समापन किया गया।

Translate »