
केवाड़ी के पास हुई घटना का 48 घण्टे के अन्दर हुआ खुलासा
( 02 गिरफ्तार, कब्जे से देशी रिवाल्वर मय दो अदद जिंदा कारतूस .32 बोर व एक कार (थार) बरामद)
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): दिनांक 30 मार्च 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केवाड़ी के पास थार चालक व टेम्पो चालक के मध्य ओवरटेकिंग करने को लेकर कहा-सुनी होने लगी उसी समय मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा पीछे से आकर बीच-बचाव कराते समय थार चालक द्वारा पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया गया, जिससे मोटरसाइकिल सवार के कमर में गोली लग गई। घायल मोटरसाइकिल चालक को उपचार हेतु जिला अस्पताल बाराबंकी ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान सुमित ओझा पुत्र उमेश ओझा निवासी फतेहगंज थाना नाका कमिश्नरेट लखनऊ के रूप में हुई थी। मृतक के भाई राहुल कुमार ओझा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा थार चालक(अभियुक्त) की पहचान/गिरफ्तारी हेतु सीसीटीवी व अन्य स्थानीय लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही थी। इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स, डिजिटल डेटा व सीसीटीवी की मदद से घटना का अनावरण कर सम्बन्धित 02 अभियुक्तों सत्येन्द्र गोस्वामी पुत्र सुखदेव निवासी सफेदाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी तथा अनूप गोस्वामी पुत्र सूर्यपाल प्रसाद निवासी कुम्हड़ौर थाना करनैलगंज जनपद गोंडा को आज दिनांक 01 अप्रैल 2025 को ग्राम भुइहारा, रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद देशी रिवाल्वर मय दो अदद जिंदा कारतूस 32 बोर एवं एक अदद कार (थार) बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी। पूछताछ एवं जांच से प्रकाश में आया कि मृतक की मोटर साइकिल में पिकप द्वारा साइड से टक्कर मार दी गयी जिस कारण मोटर साइकिल, पीछे से आ रही थार से टकरा गयी और थार में स्क्रेच आ गई। इसी बात को लेकर मोटर साइकिल चालक/मृतक व थार चालक के बीच कहा-सुनी हो गयी। इसी दौरान थार चालक के रिश्तेदार अनूप गोस्वामी उपरोक्त द्वारा अपनी रिवाल्वर से मृतक को गोली मार दी एवं घटनास्थल से भाग गये।