संवाददाता गंगेश पाठक

अमेठी। मिशन वात्सल्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विकास खंड स्तर पर ब्लॉक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक विकास खंड जगदीशपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी ने की।

जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि बैठक में अजय कुमार, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई अमेठी द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य/कोविड), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जैसी महिला कल्याण विभाग की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना में लाभार्थी महिलाओं के फैमिली आईडी बनाने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। बैठक में विकास खंड संग्रामपुर में लंबित आवेदनों के सत्यापन एवं जनपद स्तर पर भेजने हेतु खंड विकास अधिकारी जगदीशपुर से अनुरोध किया गया।

खंड विकास अधिकारी ने 06-14 आयु वर्ग के बच्चों की शिक्षा, पोषण और सरकारी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित आवेदनों का सत्यापन शीघ्र पूरा कर जनपद स्तर पर भेजने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें।

बैठक में खंड विकास अधिकारी जगदीशपुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक पंचायत अधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई अमेठी के संरक्षण अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Translate »