
नवरात्रि के पावन अवसर पर राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ०प्र० द्वारा दिनांक 04 अक्टूबर, 2024 को कम्यूनिटी हॉल, रोहित हाइट्स, गोमती नगर, लखनऊ में ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते,से रमन्ते तत्र देवताः’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर माँ दुर्गा अराधना कार्यक्रम के साथ ही माँ शक्ति स्वरूप नौ कन्या सुश्री आकर्षिका सरकार, सुश्री ओजस्वी सिंह, सुश्री विनिशा खरे, सुश्री यामिनी शर्मा, सुश्री रुद्राक्षी सोनी, सुश्री तृप्ति चतुर्वेदी, सुश्री अन्वेषा त्रिपाठी, सुश्री सृष्टि चतुर्वेदी, सुश्री गौरी चतुर्वेदी एवं अन्य कन्या का पूजन करने के साथ ही उन्हें भोज कराया गया और सम्मान स्वरूप चुनरी, क्राउन, मोमेन्टो, स्कूल बस्ता, पेन, डायरी आदि प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का उददेश्य देश की नारियों का आगे बढ़ाना रहा। अतः संस्थान द्वारा इस कार्यक्रम में देश की सशक्त नौ कन्याओं, सुश्री आस्था द्विवेदी, सुश्री श्रेया वर्मा, सुश्री ओजस्वी, सुश्री स्वाति सिंह, सुश्री ऐश्वर्या दीक्षित, सुश्री वैदही सोनी व अन्य सशक्त नारियों को नारी शक्ति सम्मान से नवाजा गया। नारी शक्ति सम्मान के अन्तर्गत नारियों को प्रतीक चिन्ह, चुनरी, क्राउन, साड़ी से सम्मानित किया गया। कन्या को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने वाले माता-पिता श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी, श्री जयेन्द्र नाथ त्रिपाठी, श्री शरतेन्दु त्रिपाठी, श्रीमती प्रज्ञा चतुर्वेदी, कर्नल अंकित चतुर्वेदी, श्रीमती दीपिका चतुर्वेदी, श्री राजीव त्रिपाठी, श्रीमती निधि सोनी, डॉ० शोभा दीक्षित, श्री चन्द्रदेव दीक्षित, डॉ० रश्मिशील, श्रीमती सुधा शुक्ला, श्रीमती रेनू वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा, श्रीमती मीना, डॉ० अनिल सोनी, श्रीमती इन्द्रासन सिंह ‘इन्दु’, श्रीमती अनीता वर्मा, डॉ० उमेश चन्द्र वर्मा, श्रीमती नेहा खरे, श्री नीरज खरे, श्रीमती नीलम सरकार, श्री सुरेन्द्र कुमार गौतम, श्रीमती अलका शर्मा, श्री सुदेश कुमार शर्मा, श्रीमती नीलम द्विवेदी, श्री अखिलेश द्विवेदी, सुश्री अपूर्वा मिश्रा, श्रीमती मधु मिश्रा, डॉ० अखिलेश कुमार मिश्रा, डॉ० दिनेश चन्द्र अवस्थी, श्रीमती पुष्पा अवस्थी, श्रीमती एवं श्री विवेक सिंह, श्रीमती सोनी तिवारी, श्री आदित्य तिवारी एवं श्रीमती सविता त्रिवेदी, श्री अखिलेश त्रिवेदी को चुनरी, नारियल, शॉल एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम और भी गुंजायमान हो गया जब मानस किंकर डॉ० अखिलेश कुमार मिश्रा एवं उनकी टीम के स्वर में भव्य सुन्दरकांड का पाठ का आयोजन किया गया। सुरक के दौरान मौजूद भक्तगण झूम उठे। भव्य एवं सुन्दर सुन्दरकांड प्रस्तुत करने वाले मानविकर अखिलेश कुमार मिश्रा एवं उनकी टीम को प्रतीक चिन्ह सहित चुनरी एवं माल्यार्पण कर सम्मानित ति गया। कार्यक्रम के सुन्दर संयोजन हेतु डॉ० सीमा गुप्ता, महामंत्री सहित कार्यक्रम हेतु गठित समितिको सदस्य डॉ० शोमा दीक्षित ‘भावना’, डॉ० रश्मिशील, डॉ० सुधा शुक्ला, श्रीमती रेनू, यर्मा, श्रीमती पूर्णिमा देवार श्रीमती इन्द्रासन सिंह, श्रीमती मीना गौतम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी/सदस्य सहित, लखनऊ समेत बाहर के साहित्यकार, भक्तगण एवं अन्य श्रोतागण मौजूद रहे। संस्थान के अध्यक्ष डॉ० अखिलेश कुमार मिश्रा, आई०ए०एस० द्वारा इस अवसर पर वक्तव्य दिया गया कि हर काल में हमारे देश में नारियों को सम्मान दिया गया है इसलिए हमारी विरासत में नारियों के लिए कहा गया है ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः।’ हमें आवश्यकता है कि नारियों को सशक्त स्थान देने की इसलिए माता-पिता अपनी बेटियों का पालन-पोषण बेटों की तरह करें।
इस कार्यक्रम की खास बात रही कि इस कार्यक्रम के आयोजन संस्थान के अध्यक्ष डॉ० अखिलेश कुमार मिश्रा, आई०ए०एस० के नेतृत्व में संस्थान की समस्त महिला टीम कार्यक्रम का संयोजन की, जिसकी भूरि-भूरि प्रंशसा चारों ओर की गयी। संस्थान की महामंत्री डॉ० सीमा गुप्ता ने बताया कि यह संस्थान का एक नया कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य देश के समावेशी विकास में नारियों की भूमिका को भी सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम का समापन भंडारे के साथ किया गया।