सम्मोहन से लूटे लाखो के आभूषण, वृद्ध ने लगाई पुलिस से फरियाद

बाराबंकी: नगर कोतवाली क्षेत्र में एक वृद्ध को दिनदहाड़े सम्मोहित करके लाखो रूपये के सोने के आभूषणाे की वारदात अंजाम दी गई। पीड़ित वृद्ध व्यक्ति ने पुलिस से गुहार लगाकर कार्यवाई की मांग की है।

बीते रविवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुरी कालोनी देवा रोड निवासी 74 वर्षीय चंद्र प्रकाश तिवारी ने अपने साथ हुई लूट की पुलिस से शिकायत की है। अपनी शिकायत में उन्होंने लूट की वारदात का उल्लेख करते हुए पुलिस को बताया कि बीते रविवार सुबह 11 बजे वो बाजार जाने के लिए निकले थे। इस बीच देवा रोड पर आनंद भवन स्कूल के सामने मोड़ पर दो करीब 45 वर्षीय युवक उनके पास आए और पुरी चाय की दुकान के पास कुछ बात की जिसके बाद जब वो धनोखर चौराहा तक पंहुचा तो सोने की चैन, हीरा जड़ी सोने की अंगूठी और सोने की अंगूठी तीनो आभूषण गायब थे। पीड़ित ने इस लूट को सम्मोहन के जरिये अंजाम दिए जाने आशंका जताते हुए पुलिस से फरियाद लगाई है।

shailjanews: