पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस भर्ती-2023 में सफल अभ्यार्थियों के अभिलेखों की जांच तथा शारीरिक परीक्षण हेतु रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सेण्टर का किया निरीक्षण
सोमनाथ मिश्र (संवाददाता)
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है सम्पन्न लिखित परीक्षा में अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण हेतु सफल पाए गए अभ्यार्थियों की दिनांक 26 दिसंबर 2024 से अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण शुरू होना है परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा बाराबंकी रिजर्व पुलिस लाइन्स में बने सेण्टर का निरीक्षण किया गया तथा हो रही तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया।