
मृतक आश्रितों को पुलिस अधीक्षक ने दिए 15–15 लाख के चेक
(पुलिस सैलरी पैकेज अन्तर्गत दिए गए चेक)
सोमनाथ मिश्र(संवाददाता)
बाराबंकी: बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिनांक 27 दिसम्बर 2024 को पुलिसकर्मियों की स्वाभाविक मृत्यु पर प्रदत्त 15-15 लाख रुपये का चेक पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मृतक उ0नि0 स्व0 राजपाल यादव (मृत्यु दिनांक 5 अप्रैल 2024), 2. उ0नि0(लिपिक) स्व0 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा (मृत्यु दिनांक 17 जुलाई 2024), 3. आरक्षी स्व0 विनोद कुमार यादव (मृत्यु दिनांक 27 सितम्बर 2024) को उनके आश्रितों को प्रदान किया गया। मौके पर क्षेत्रीय प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा निधि कुमारी व मुख्य प्रबन्धक विनय अग्रवाल व अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।