छात्रा के साथ शिक्षक करता था अश्लील हरकत

छात्रा के साथ शिक्षक करता था अश्लील हरकत,छात्रा ने परिजनों को दी जानकारी
हरदोई:- हरदोई के सांडी थाना इलाके में एक कलियुगी शिक्षक ने गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी ही छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कर उसको परेशान कर दिया।परेशान छात्रा ने मामले की शिकायत परिजनों से की जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का यह मामला सांडी थाना क्षेत्र का है। यहां सांडी कस्बे के श्री देव दरबार आश्रम इंटर कॉलेज में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने अपनी ही छात्रा के साथ लगातार अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया।छात्रा को प्रैक्टिकल के नंबर के नाम पर ब्लैकमेल किया जाने लगा।

शिक्षक व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजता था और छात्रा को धमकी देकर मानसिक शोषण भी कर रहा था।परेशान होकर छात्रा ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पर पहुंचे और शिकायती पत्र दिया।एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और पूरे मामले में कार्यवाही की जा रही है।

shailjanews: