प्रयागराज। एसआईटी की टीम और फॉरेंसिक टीम गुरुवार को जांच करने पहुंची। टीम ने न्यायिक जांच आयोग के साथ पीएचक्यू में मीटिंग की। इसके उपरांत जांच करने काल्विन अस्पताल पहुंच गये। इस दौरान अस्पताल में सुरक्षा सख्त और पुलिस बल तैनात रही। एसआईटी और फॉरेंसिक टीम ने वहां का जायजा लिया।

अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच एसआईटी और न्यायिक आयोग कर रहा है। जिसके अंतर्गत आज प्रयागराज में घटनास्थल पर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया। उस रात जो कुछ भी घटित हुआ उसे दोहराया गया। एसआईटी और न्यायिक आयोग के बाद फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल को बारीकी से तलाशा। घटनास्थल पर उन सभी पुलिसकर्मियों से जांच टीमों ने पूछताछ भी की जो घटना वाले दिन अतीक और अशरफ के साथ सुरक्षा ड्यूटी पर लगे हुए थे।

बता दें कि, न्यायिक जांच आयोग की टीम प्रयागराज में रिटायर्ड जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठी, पूर्व डीजी सुबेश सिंह एवं पूर्व जज बृजेश कुमार पहुंचे। अस्पताल के आसपास एसटीएफ के लोग भी लगे रहे। पुलिस हिरासत में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। तीनों हत्यारोपियों (लवलेश, सनी और अरुण से अलग-अलग उनकी जिंदगी, परिवार, आदत शौक के बारे में जानकारी इकट्ठा की।

मिली जानकारी के अनुसार बांदा के लवलेश तिवारी ने बताया कि वह कई दिनों से मीडिया की ट्रेनिंग ले रहा था। इस खुलासे के बाद एसआईटी की टीम ने उसके तीन दोस्तों को बांदा से हिरासत में लेकर प्रयागराज ले आयी है, जो उसे मीडिया के तौर तरीके सिखा रहे थे। इसी प्रकार टीमें कासगंज एवं हमीरपुर में भी कुछ स्थानों पर दबिश दे रही हैं।

Translate »