
चोरी किये गये कीमती जेवरात व 32 हजार रूपये नगद बरामद।
लखनऊ:(संवाददाता निशान्त सिंह): थाना स्थानीय पर दिनांक 17.11.2024 को वादिनी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर मु०अ०सं० 142/2024 धारा 305(A)/331(2) भारतीय न्याय संहिता बावत शानू नामक व्यक्ति द्वारा वादिनी के घर के अन्दर से अलमारी का ताला तोड़ कर 40,000/- नगद रूपये व सोने चाँदी के जेवरात चोरी करने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना उ0नि0 गौरव कुमार पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही है।
मुकदमा उपरोक्त में नामित / प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. मो0 शानू पुत्र मो० शरीफ निवासी प्लाट नं0 80 शहीदनगर पुराना किला थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ स्थायी पता-ग्राम वभीनयावा थाना रेउसा जनपद सीतापुर उम्र करीब 21 वर्ष 2. फरहान पुत्र शरीफ निवासी झोपड़ी नई वस्ती कसाई बाडा थाना कैण्ट जनपद लखनऊ उम्र करीब 18 वर्ष को पुराना किला रामलीला ग्राउण्ड के अन्दर से दिनांक 21.11.2024 को समय करीब 23.35 बजे गिरफ्तार किया गया है एवं अभियुक्तगण मो० शानू व फरहान की निशादेही / कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये सामान 01 अदद चैन पीली धातु, 01 अदद अगुंठी पीली धातू, 02 अदद झुमका पीली धातू, 02 अदद झुमकी पीली धातु, 02 अदद लाकेट पीला धातु, 09 सिक्के सफेद धातु व 32,000/-रूपये नकद की बरामदगी की गयी है एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी की गयी है। गिरफ्तारी के दौरान मा० सर्वोच्च न्यायालय मानवाधिकार आयोग के आदेशों / निर्देशों का पूर्णतः पालन किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये अभियुक्तगण 1. मो0 शानू 2. फरहान उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है
हुसैनगंज थाना उ0नि0 गौरव कुमार पांडे कहते हैं क्षेत्र में किसी भी तरह का अपराध और अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा