मनरेगा में हाजिरी के नाम पर हो रही बंदरबांट

सोमनाथ मिश्र (संवाददाता)
बाराबंकी: मनरेगा के काम में हाजिरी के नाम पर हो रहा है खेल। बिना मजदूरों के ही हाजिरी लगा फर्जीवाड़ा कर सरकारी रकम हड़पी जा रही है।
बाराबंकी के विकास खण्ड सूरतगंज अन्तर्गत आने वाली ग्रामपंचायत भीरीया में एक बड़ा खेल उजागर हो रहा है जिसमें कागजों पर मजदूरी हो रही है। मामले की शिकायत खण्ड विकास अधिकारी से की गई। शिकायत मे कहा गया है कि भीरीया ग्राम पंचायत मे मनरेगा के तहत आवंटित राशि मे बंदरबांट हो रहा है शिकायतकर्ता का दावा है कि श्रमिकों के नाम पर कुछ जिम्मेदार लोग सरकारी धन का दुरुपयोग कर हड़प रहे है।

ताजा मामला तेरह दिसम्बर का है जिसमें तेरह दिसम्बर 2024 को 46 मजदूरों की हाजिरी प्रातः नौ बजे लगाई गई जबकि मौके पर कोई मजदूर नहीं था। फर्जी हाजिरी लगाकर श्रमिकों के खाते में रुपए भेजे जा रहे है। मामले को खण्ड विकास अधिकारी के संज्ञान मे दे दिया गया है जिस पर आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। गंभीरता से जांच करवाने पर इसकी और परते खुलेगी। देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इसे कितनी गंभीरता से लेते है?

shailjanews: