उपनिबंधक कार्यालय स्थानांतरण रोकने हेतु अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मण्डल करेगा जिलाधिकारी से मुलाकात
सोमनाथ मिश्र (संवाददाता)
बाराबंकी, फतेहपुर उपनिबन्धक कार्यालय के प्रस्तावित स्थानान्तरण को रोकने के लिए अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मण्डल शनिवार को जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा। अधिवक्ताओं की हडताल शुक्रवार को भी जारी रही। ज्ञात हो कि तहसील फतेहपुर के अधिवक्ता, स्टाम्प वेन्डर, मुंशी, दस्तावेज नवीस पुरानी तहसील से उपनिबन्धक कार्यालय प्रस्तावित स्थानान्तरण स्थल पर किये जाने का लगातार विरोध कर रहे है, और उनके द्वारा पुराने कचेहरी में उपनिबन्धक कार्यालय बनाये जाने की मांग की जा रही है। जिसको लेकर लगातार अधिवक्ताओं द्वारा अपने चैम्बर बन्द करके कलमबन्द हडताल कर उपनिबन्धक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस आंदोलन के क्रम में शनिवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से भेंट करके अपना पक्ष रखेगा। शुक्रवार को हडताल के दौरान अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम, महामंत्री संजय सिंह नम्बदरदार, हरिनाम सिंह वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद यादव, अलीउद्दीन शेख, मनीष श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, गणेश शंकर मिश्रा, संजय सिंह, राजेश सिंह, नफीस अहमद, नियाज वारिस, अनीक अहमद सिद्दीकी, आदि मौजूद रहे।