बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र):
बिना फिटनेस व ड्राइविंग लाइसेन्स के अपंजीकृत ई-रिक्शा व ऑटो के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही से एक तरफ जंहा ई-रिक्शा वाहन संचालको मे हडकम्प मच रहा है। तो वही दूसरी तरफ शहरवासियो को जाम की समस्या से निजात मिलना शुरु हो गया है। विशेष अभियान के अन्तर्गत बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना रजिस्ट्रेशन व अवस्यको द्वारा सड़को पर ई-रिक्शा संचालित करते मिलने पर विभाग द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से मुख्य चैराहो पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात भी अब मिलने लगी है। अभियान के सम्बन्ध मे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने बताया कि 1 से 30 अप्रैल तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन कर बिना किसी ड्राइविंग लाइसेंस के नाबालिग ई-रिक्शा का संचालन करते हैं। जिसके चलते सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। जिसको लेकर प्रवर्तन टीम जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित हो रहे ई-रिक्शा की जांच कर सख्त कार्यवाही कर रहा है। आज शुक्रवार को बाराबंकी-गोण्ड़ा-बहराइच मार्ग पर यात्री/मालकर अधिकारी रविचन्द्र त्यागी की टीम ने 7 ई-रिक्शा की जांच करते हुये सीज किया। इसके साथ ही 1 डग्गामार बस यू0पी 22 एटी 1458 को बिना परमिट व फिटनेस व फेल मिलने पर नवीन बस अड्डा पर सीज तथा दर्जनो स्कूली वाहनो की पत्रावलियो की जांच करते हुये चालान किये गये।

Translate »