परिवहन मंत्री की इस कार्रवाई से डग्गामार बस संचालकों में हड़कंप

  • प्रदेश में कई ऐसे रूट हैं जहां पर सिर्फ़ प्राइवेट बसें ही फ़र्राटा भरती हैं
  • ⁠डग्गामार बस संचालकों का नेटवर्क पूरे देश के कोने-कोने पर है
  • ⁠खासतौर से यूपी में परिवहन माफिया का जबरदस्त कंट्रोल है। खासकर राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों और एक्सप्रेस वे पर भी
  • ⁠परिवहन निगम भले ही एसी क्लास के यात्रियों के किए तरसता हो लेकिन परिवहन माफिया ने सैकड़ों बसें बिहार, नॉर्थ ईस्ट और अन्य राज्यों से यूपी में लगवा रखी है।
  • ⁠राजधानी लखनऊ के आलमबाग, एक्सप्रेस-वे, उन्नाव रोड, फैजाबाद रोड आदि-आदि स्थानों पर इनका पूरा गिरोह चलता है। ये ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। सीट एलॉट करते हैं और सरकार को बिना टैक्स दिए दिन रात करोड़ो का मुनाफा बटोर रहे हैं। गाडियां कंडम हैं, फिटनेस तक नही है। यात्री भी मजबूरी में इनके जाल में फंसते हैं।

ये ताजा वीडियो परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का है। उन्होंने खुद ये बसें पकड़ी हैं आए दिन हादसे होते हैं लेकिन कोई भी जवाबदेही के दायरे में नहीं होता है।

Translate »