अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध असलहा व कारतूस तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्य सुलतानपुर से गिरफ्तार।
संवाददाता निशांत सिंह
दिनांक 15-12-2024 को एसटीएफ उ०प्र० को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध असलहा व कारतूस की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को जनपद सुल्तानुपर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1- सत्यम यादव पुत्र अशोक यादव निवासी रुदौली थाना सरपतहा जनपद जौनुपर।
2-मुस्कान तिवारी पुत्री संतोष तिवारी निवासी रूदौली थाना सरपतहा जनपद जौनपुर।
बरामदगीः-
1-01 अदद पिस्टल 7.62 एमएम
2-01 अदद पिस्टल 0.32एमएम
3-01 अदद मोबाइल फोन।
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः-
मिश्रपुर पुरैना बस स्टाप के पास थाना देहात कोतवाली, जनपद सुलतानपुर। दिनांक 15-12-2024
अवैध असलहो एवं कारतूस की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के पूर्वांचल में सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था. जिसके अनुपालन में निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह, एस०टी०एफ० फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के दौरान दिनांक 20-11-2024 को अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गैंग के शातिर अपराधी एवं 25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी अंकित पाण्डेय को एस०टी०एफ० फील्ड इकाई वाराणसी की टीम द्वारा जनपद बलिया में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त गैंग के शेष सदस्यों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रचलित थी।
दिनांक 15-12-2024 को निरीक्षक श्री शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में एस०टी०एफ० फील्ड इकाई वाराणसी की टीम अभिसूचना संकलन हेतु जनपद सुलतानुपर में मौजूद थी कि विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उक्त असलहा तस्कर गैंग का सक्रिय सदस्य व एक महिला तस्कर थाना देहात कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मिश्रपुर पुरैना बस स्टाप के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर एस०टी०एफ० टीम द्वारा स्थानीय पुलिस एवं महिला पुलिसकर्मी को साथ लेकर विश्वस्त सूत्र द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर सत्यम यादव व मुस्कान तिवारी उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनके गिरोह का सरगना शुभम सिंह है। उसी के कहने पर यह लोग अमृतसर, मेरठ, आगरा, सहारनपुर आदि जगहों पर जाते हैं। जहाँ पर शुभम सिंह के कहने पर वहाँ के असलहा तस्कर इनको असलहा व कारतूस लाकर देते हैं। उनसे केवल शुभम सिंह की बात होती है, गैंग का कोई और सदस्य उनके बारे में नही जानता है। अप्रैल 2024 में जेल से छूटने के बाद सत्यम यादव उपरोक्त अपने साथियों के साथ जनपद सुल्तानुपर के दरियापुर
में किराये का मकान लेकर रहता था। शुभम सिंह के कहने पर उसके बताये गये स्थान पर जाकर असलहा व कारतूस लाता है, जिसे जनपद जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र में शुभम सिंह गैंग के सदस्यों को दे देता हैं। उपरोक्त बरामद पिस्टलों के बारे में बताया कि यह दोनों पिस्टल 02 लाख रूपये में मेरठ से खरीदी गयी थी, जिसे जनपद आरा (बिहार) के अपराधी को देना था, जिसे देने जा रहा था। गैंग के शेष सदस्यों के संबंध में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रचलित है।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात, जनपद-सुलतानुपर में मु0अ0सं0 488/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।