ब्रिटेन में लॉफबोरो विश्वविद्यालय का छात्र जी एस भाटिया 15 दिसंबर से लापता

ब्रिटेन में एक भारतीय छात्र पिछले दो दिन से लापता है. इस छात्र का नाम जीएस भाटिया है. भाटिया ब्रिटेन के लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में पढ़ता था. आखिरी बार उसे 15 दिसंबर को पूर्वी लंदन के कैनरी व्हार्फ में देखा गया था और तब से वह लापता है. पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद की गुहार लगाई है.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने लिखा, लॉफबोरो विश्वविद्यालय का छात्र जी एस भाटिया 15 दिसंबर से लापता है. आखिरी बार उसे पूर्वी लंदन के कैनरी घाट में देखा गया था. उन्होंने इस छात्र का पता लगाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर, भारतीय उच्चायोग, लंदन और लॉफबोरो यूनिवर्सिटी से मदद की गुहार लगाई है.सिरसा ने उस छात्र का रेसिडेंस परमिट और कॉलेज आईडी कार्ड भी शेयर किया है. भाजपा नेता ने लोगों से इस खबर साझा करने के लिए कहा है. इसके अलावा दो नंबर भी शेयर किया है, जिससे भारतीय छात्र के बारे में कोई भी जानकारी देने पर संपर्क किया जा सके.

shailjanews: