
मिशन शक्ति फेज–5 अंतर्गत महिला थानाध्यक्ष ने लगाई चौपाल
(पंचायत भवन ढकौली मे किया महिलाओं को जागरूक)
बाराबंकी( संवाददाता सोमनाथ मिश्र): पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार फेज 5 अंतर्गत थानाध्यक्ष मुन्नी सिंह ,महिला थाना बाराबंकी की एण्टीरोमियो टीम महिला आरक्षी वत्सला सिंह, महिला हे0का0सुमन व महिला आरक्षी रेनू, महिला आरक्षी काजल के द्वारा पंचायत भवन ढकौली कोतवाली नगर बाराबंकी में चौपाल लगाकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए अभियान मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत बालिकाओ/महिलाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 112, पुलिस आपातकालीन सेवा 1090, वूमेन पावर हेल्पलाइन 1076 ,माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 108 ,एंबुलेंस सेवा 1930, साइबर अपराध हेल्पलाइन 1098, चाइल्ड हेल्पलाइन
102 ,स्वास्थ्य सेवा के बारे में जानकारी दी गई व सरकार द्वारा चलाई गई लाभकारी योजनाओं जैसे सामूहिक विवाह योजना,कन्या सुमंगला योजना,वृध्दा पेंशन,विधवा पेंशन आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।