गुण्डा नियंत्रण अधिनियम तहत दो अपराधी जिले से 06 माह के लिए निष्कासित

सोमनाथ मिश्र (संवाददाता)
बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में बाराबंकी पुलिस द्वारा जनपद में गुण्डा व अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धाराओं में जिलाधिकारी बाराबंकी को आख्या भेजकर जनपद बाराबंकी की सीमाओं से 06 माह की अवधि के लिए निष्कासित कराने की कार्यवाही की गई।थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा अभ्यस्त 02 अपराधियो अमरेश पुत्र श्रीराम तथा अरविन्द पुत्र रामशरन निवासीगण ग्राम टाड़पुर मजरे बसारी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी के विरुद्ध मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा साथ ही अभियुक्तों की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने सम्बन्धी बीट सूचना भी अंकित की गयी है।
थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा अभियुक्तगण अमरेश व अरविन्द उपरोक्त की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चिन्हित कर जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी को आख्या प्रेषित की गई जिसके आधार पर जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी द्वारा जनपद से 06 माह की अवधि के लिए निष्कासित करने का आदेश पारित किया गया।

shailjanews: